उत्तर प्रदेश में स्कूलों में आज से कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई होगी शुरू


सात महीने बाद पूरे उत्तर प्रदेश में स्कूलों में आज से कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई शुरू होगी। हालांकि, अधिकतर बड़े निजी स्कूल कोरोना को देखते हुए पहले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को ही बुलाएंगे। 9वीं, 11वीं के छात्रों को दशहरे के बाद बुलाया जाएगा। वहीं, यूपी बोर्ड व सीबीएसई के सरकारी स्कूलों ने सोमवार से 9 से 12 तक के उन सभी छात्रों को बुलाने का निर्णय लिया है, जिनके अभिभावकों की सहमति मिल गई है।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि 19 अक्तूबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों का संचालन दो पालियों में किया जाएगा। कक्षा 9 एवं 10 के लिए पहली पाली सुबह 8. 50 से 11. 50 बजे और कक्षा 11 एवं 12 के लिए दूसरी पाली दोपहर 12. 20 से 3.20 बजे तक संचालित होगी।
सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि चारों ब्रांच में पहले कक्षा 10, 12 के छात्रों को बुलाया जा रहा है। 26 से 9वीं, 11वीं के बच्चे आएंगे। 52 प्रतिशत से ज्यादा अभिभावकों ने सहमति दी है। कक्षा 10, 12 के लिए सहमति 55 प्रतिशत पार कर गई है। सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि पहले कक्षा 10, 12 के छात्रों को बुलाया जा रहा है। इनमें करीब 3500 छात्र हैं और 30 प्रतिशत से ज्यादा अभिभावकों ने बच्चे भेजने की सहमति दे दी है। 9वीं, 11 के छात्रों को दो नवंबर से बुलाएंगे।
लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रवक्ता जितेंद्र ने बताया कि 10वीं, 12वीं के छात्र लैब में प्रैक्टिकल के लिए आएंगे। कक्षा 9, 11 के छात्रों को बाद में बुलाया जाएगा। कक्षा 10, 12 के लिए 65 प्रतिशत अभिभावकों ने सहमति दे दी है। 9वीं, 11वीं की कक्षाओं के लिए 50 प्रतिशत अभिभावक राजी हुए हैं।
कक्षा 10 और 12 के लिए करीब 90 प्रतिशत तक अभिभावकों की सहमति मिली
एसकेडी एकेडमी के निदेशक डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि 9वीं, 11वीं के छात्रों को दो नवंबर से बुलाया जाएगा। कक्षा 10 और 12 के लिए करीब 90 प्रतिशत तक अभिभावकों की सहमति मिल गई है। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस के संस्थापक प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को बुलाया जा रहा है। 50 प्रतिशत तक अभिभावकों ने सहमति दे दी है।


केवी में अभिभावकों की सहमति कम
यूपी बोर्ड ओर सीबीएसई के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं चलेंगी। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में 1110 में से 480 छात्रों के अभिभावकों ने सहमति दी है। राजकीय हुसैनाबाद में 700 में से 501, राजकीय निशातगंज में 470 में से 160, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना में 750 में से 200 और अमीनाबाद इंटर कॉलेज में 1100 में से 300 छात्रों के अभिभावकों ने सहमति दी है। केवी गोमती नगर के प्रधानाचार्य डॉ. सीबीपी वर्मा ने बताया कि 4000 छात्रों में से महज 150 के अभिभावकों ने ही सहमति दी है। केवी अलीगंज में भी पांच से छह प्रतिशत अभिभावकों ने ही सहमति दी है।
कल से नहीं खुल रहे कई स्कूल
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि उनका स्कूल दो नवंबर से खुलेगा। इससे पहले अभिभावकों के साथ वर्चुअल बैठक भी होगी। अवध कॉलेजिएट, पायनियर मोंटेसरी, वरदान इंटरनेशनल एकेडमी, लामार्ट गर्ल्स, लामार्ट बॉयज समेत कई स्कूल अगले महीने खोलने का विचार कर रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल ने भी बताया कि उनके संगठन के बैनर तले भी काफी स्कूल अगले महीने से खुलेंगे।