यूपी में उपचुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में उपचुनाव के पहले अपराधियों के 58 नए गिरोह पुलिस ने रजिस्टर कर दिए हैं।
बता दें कि कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने मतदान स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश में 10 अक्तूबर से अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा, अभी तक 133 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। वहीं, गुंडा एक्ट के तहत 62 मामले दर्ज कर 1527 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत 189 मामलों में 649 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।