मनरेगा में 100 दिन काम करने वाले मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीकरण के बाद श्रमिकों और उनके परिवार को 17 योजनाओं का मिल सकेगा लाभ


 मनरेगा में 100 दिन काम करने वाले मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराया जाएगा। विभाग में पंजीकरण के बाद श्रमिकों और उनके परिवार को 17 योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

मनरेगा में एक साल में 100 दिन काम करने वाले श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराने का प्रावधान है। इस साल मनरेगा में रिकार्ड 95 लाख से ज्यादा श्रमिकों ने काम किया है। विभाग ने इनमें से पूरे 100 दिन काम करने वाले 10 लाख श्रमिकों को श्रम विभाग में पंजीकृत कराने का लक्ष्य रखा है। लेकिन अभी तक एक लाख 40 हजार श्रमिकों का ही विभाग में पंजीकरण हो सका है। मनरेगा के अपर आयुक्त योगेश कुमार ने बताया कि करीब 7 लाख 70 हजार ऐसे श्रमिक हैं जिन्होंने 82 से 95 दिन काम किया है।

उन्होंने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को ऐसे श्रमिकों को आगामी पांच सप्ताह में काम पर नियोजित कर उनके 100 दिन पूरे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी में 9 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराया जाएगा। विभाग में पंजीकृत होने के बाद श्रमिक मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, शिशु हित लाभ योजना, निर्माण कामगार बालिका मदद योजना, भोजन सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, कन्या विवाह योजना और आवास सहायता योजना सहित 17 योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image