भोपाल की पुलिस टीम उत्पात मचाने वालों पर नजर रखने के लिए पूरे शहर में दो हजार पुलिसकर्मियों को 150 पॉइंट्स पर तैनात


नए साल 2021 के आगमन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लोग जश्न के मूड में हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस टीम उत्पातियों पर नजर रखने को तैयार हो चुकी है। दरअसल, डीआईजी ने कहा है कि सभी लोग नए साल के जश्न के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करें, जिससे किसी को भी असुविधा न हो। ऐसे में उत्पात मचाने वालों पर नजर रखने के लिए पूरे शहर में दो हजार पुलिसकर्मियों को 150 पॉइंट्स पर तैनात किया गया है। ये पुलिसकर्मी ब्रीथ एनालाइजर से आने-जाने वालों की जांच करेंगे। इस दौरान गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

यह है पुलिस की योजना

भोपाल पुलिस के मुताबिक, कोरोना महामारी के बीच होने वाले नए साल के जश्न के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। इसके तहत रोजाना रात 11 बजे खुलने वाली नो एंट्री 31 दिसंबर की रात दो बजे तक लागू रहेगी। इसके अलावा शहर में किसी भी जगह रात 12:30 बजे के बाद पार्टी नहीं होने दी जाएगी। अगर तय समयसीमा के बाद भी डीजे चलता मिला या पार्टी जारी मिली तो आयोजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। 

डीआईजी ने दिए कड़े दिशा-निर्देश

डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि पुलिस किसी के जश्न में खलल नहीं डालना चाहती। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल और शासकीय आदेशों का पालन करें। सभी होटल, रेस्तरां, मैरिज गार्डन और कॉलोनियों में होने वाले बड़े आयोजनों की जानकारी थाना प्रभारियों को दे दी गई है। यदि वहां गाइडलाइंस का पालन होता नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यहां मिलेगी तुरंत मदद

पुलिस के मुताबिक, नए साल के जश्न के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए भी प्लानिंग की गई है। इसके तहत हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। अगर किसी को ट्रैफिक व्यवस्था में परेशानी महसूस होती है तो वह ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर- 0755-2677340, 2443850 पर सूचना दे सकते हैं। हालांकि, 31 दिसंबर की रात दो बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। सभी भारी वाहनों को खजूरी बाईपास, मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर, 11 मील, कोलार और साक्षी ढाबा से रात दो बजे तक शहर में नहीं आने दिया जाएगा।


Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन