मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार रईस सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी साइबर जालसाजों ने बना लिया है। इसके बाद उनके परिचितों से जालसाजों ने रुपये की मांग की। जब इसकी जानकारी सूचना सलाहकार को हुई तो उन्होंने अपने परिचित से मुकदमा दर्ज कराने को कहा। पीड़ित ने गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराने केलिए तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
लखनऊ जनकल्याण महासिमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे गोमतीनगर विस्तार इलाके में रहते हैं। उमाशंकर दुबे के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार रईस सिंह सोशल मीडिया प्लेटफार्मफेसबुक पर दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह फेसबुक मैसेंजर पर रईस सिंह केआईडी से मैसेज आया। मैसेज में हालचाल पूछने के बाद उनसे 25 हजार रुपये की मांग की गई। उस मैसेज में एक मोबाइल नंबर 7662868718 दिया गया। जिसमें गूगल पे करने को कहा गया।
उमाशंकर दुबे के मुताबिक उनके मोबाइल में गूगल पे नही है। तो उन्होंने पेटीएम का विकल्प दिया। इस पर मैसेज भेजने वाले जालसाज ने पेटीएम का दूसरा नंबर 9759345495 दिया । जो नंबर बदला हुआ था। वह किसी कपिल कुमार के नाम से रजिस्टर्ड था। संदेह होने पर उन्होंने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार रईस सिंह को दी। रईस सिंह ने बताया कि किसी ने उनकी तस्वीर लगाकर फर्जी तरीके से उनके नाम से फेसबुक बनाया है। उन्होंने कोई रुपये की मांग नहीं की है। इस मामले में उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज कराने को कहा। इसके बाद उमाशंकर दुबे ने गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।