मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार रईस सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी


मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार रईस सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी साइबर जालसाजों ने बना लिया है। इसके बाद उनके परिचितों से जालसाजों ने रुपये की मांग की। जब इसकी जानकारी सूचना सलाहकार को हुई तो उन्होंने अपने परिचित से मुकदमा दर्ज कराने को कहा। पीड़ित ने गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराने केलिए तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।


लखनऊ जनकल्याण महासिमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे गोमतीनगर विस्तार इलाके में रहते हैं। उमाशंकर दुबे के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार रईस सिंह सोशल मीडिया प्लेटफार्मफेसबुक पर दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह फेसबुक मैसेंजर पर रईस सिंह केआईडी से मैसेज आया। मैसेज में हालचाल पूछने के बाद उनसे 25 हजार रुपये की मांग की गई। उस मैसेज में एक मोबाइल नंबर 7662868718 दिया गया। जिसमें गूगल पे करने को कहा गया।


उमाशंकर दुबे के मुताबिक उनके मोबाइल में गूगल पे नही है। तो उन्होंने पेटीएम का विकल्प दिया। इस पर मैसेज भेजने वाले जालसाज ने  पेटीएम का दूसरा नंबर 9759345495 दिया । जो नंबर बदला हुआ था। वह किसी कपिल कुमार के नाम से रजिस्टर्ड था। संदेह होने पर उन्होंने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार रईस सिंह को दी। रईस सिंह ने बताया कि किसी ने उनकी तस्वीर लगाकर फर्जी तरीके से उनके नाम से फेसबुक बनाया है। उन्होंने कोई रुपये की मांग नहीं की है। इस मामले में उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज कराने को कहा। इसके बाद उमाशंकर दुबे ने गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image