विधान परिषद के पूर्व उप सभापति व कार्यकारी सभापति रह चुके भाजपा के कुंवर मानवेंद्र सिंह विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए

 


विधान परिषद के पूर्व उप सभापति व कार्यकारी सभापति रह चुके भाजपा के कुंवर मानवेंद्र सिंह विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं। रविवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई। परिषद के मौजूदा सभापति रमेश यादव का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया। उनके स्थान पर सभापति की नियुक्ति न होने पर सपा ने राजभवन का दरवाजा खटखटाया था। अनुभवी व वरिष्ठ मानवेंद्र सिंह सदन के संचालन में अपनी कुशलता साबित भी कर चुके हैं। 

बखूबी आता है मुझे सदन चलाना : मानवेंद्र सिंह

शपथ ग्रहण करने के बाद विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर कुंवर मानवेंद्र सिंह विधान परिषद स्थित अपने कार्यालय में पहुंचे। वहां उन्होंने अमर उजाला से बातचीत में कहा, इससे पहले भी मैं  2002 से 2004 के बीच प्रोटेम स्पीकर रह चुका हूं। मिलजुल कर सदन की कार्यवाही चलाना मुझे अच्छी तरह से आता है। उन्होंने कहा कि सभापति का काम होता है कि विपक्ष के सदस्यों का संरक्षण हो और सरकार के कामकाज में भी बाधा ना आए। इस जिम्मेदारी को निभाना मैं बखूबी जानता हूं। जब भी सदन की कार्यवाही शुरू होगी। आपको इसका प्रमाण मिल जाएगा।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image