यूपी में सोमवार को नए मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई लेकिन संक्रमण से रिकॉर्ड 72 मरीजों की मौत हो गई। यह सेकेंड वेव में एक दिन में हुईं अधिकतम मौतें हैं। इसी के साथ अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 लाख पार हो गई है। इनमें से 614819 संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 81576 हो गई है जबकि 9224 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
वहीं, राजधानी लखनऊ में 3892 मरीज मिले हैं। जो रविवार के मुकाबले कम हैं। इसके अलावा वाराणसी में 1417, प्रयागराज में 1295, कानपुर नगर में 716, गोरखपुर में 474, मेरठ में 336, झांसी में 267, गौतमबुद्ध नगर में 239, बलिया में 230 मरीज मिले हैं।
सर्वाधिक मौतें लखनऊ में
लखनऊ, 21, प्रयागराज 15, कानपुर नगर 05, गोरखपुर 03, मुजफ्फर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, जौनपुर, शाहजहांपुर, रायबरेली, सोनभद्र, जालौन में 02-02, वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बलिया, गोंडा, फर्रुखाबाद, बांदा, पीलीभीत, अमेठी, एटा में 01-01 मरीज की मौत हुई है।