यूपी में सोमवार को नए मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई लेकिन संक्रमण से रिकॉर्ड 72 मरीजों की मौत


 यूपी में सोमवार को नए मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई लेकिन संक्रमण से रिकॉर्ड 72 मरीजों की मौत हो गई। यह सेकेंड वेव में एक दिन में हुईं अधिकतम मौतें हैं। इसी के साथ अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 लाख पार हो गई है। इनमें से 614819 संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।


स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 81576 हो गई है जबकि 9224 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

वहीं, राजधानी लखनऊ में 3892 मरीज मिले हैं। जो रविवार के मुकाबले कम हैं। इसके अलावा वाराणसी में 1417, प्रयागराज में 1295, कानपुर नगर में 716, गोरखपुर में 474, मेरठ में 336, झांसी में 267, गौतमबुद्ध नगर में 239, बलिया में 230 मरीज मिले हैं।

सर्वाधिक मौतें लखनऊ में

लखनऊ, 21, प्रयागराज 15, कानपुर नगर 05, गोरखपुर 03, मुजफ्फर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, जौनपुर, शाहजहांपुर, रायबरेली, सोनभद्र, जालौन में 02-02, वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बलिया, गोंडा, फर्रुखाबाद, बांदा, पीलीभीत, अमेठी, एटा में 01-01 मरीज की मौत हुई है।

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image