लखनऊ-अपराधनामा/वसुंधरा एन्क्लेव सेक्टर 14 इंदिरा नगर लखनऊ में महिलाओ ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया, महिलाओं ने अलका सिंह ने कहा हम सभी होली के दूसरे दिन से एक सप्ताह तक सभी घरों में यह एक-एक /दिन आयोजन करते है साथ ही ये भी कहना है कि इसके बाद पूरे साल कहा एक साथ बैठना हों पाता है | यह आयोजन इस बार शिक्षिका रोली गुप्ता के यहाँ रहा, साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी हों रही है इस आयोजन से साथ ही उनका कहना है इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अब कहा एक साथ बैठना हों पाता है |इस अवसर पर एक वरिष्ठ महिला विद्या बाजपेयी का कहना ऐसी बैठक या समारोह में हम सभी कॉलोनी कि बेहतर सुरक्षा, प्लांटेशन, और बेहतर कैसे किया जाये इस पर भी चर्चा कर लेते है | यहाँ उपस्थित कॉलोनी कि एक वरिष्ठ महिला श्रीमती रंजना श्रीवास्तव कॉलोनी से जुडी ढेर सारी बाते बताते नहीं थकती है साथ सभी महिलाओं के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभा रही है | इस आयोजन में प्रमुख रूप से शामिल महिलाओं में रंजना श्रीवास्ताव,अलका सिंह,ऋतू मालवीय, विद्या बाजपेयी,कुसुम द्विवेदी, गीता सैनी,शीला गुप्ता,ममता गुप्ता, इत्यादि रही |