काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी हुई तो नपेंगे अधिकारी, मंडलायुक्त ने दी चेतावनी


 सावन में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने शनिवार को बैठक की। कमिश्नर ने अधिकारियों को चेताया कि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी हुई तो नपना तय है। बेहतर होगा कि सभी तैयारियों को मुकम्मल कराएं। उन्होंने शिव मंदिर जाने वाले मार्गों, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा।

कहा कि  सावन से पहले सभी गलियों की मरम्मत करके श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए तैयार करें। मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के अलग-अलग व्यवस्था करने का निर्देश मुख्य कार्यपालक अधिकारी को दिया।

मंडलायुक्त ने गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए परिसर के मार्गों को सही करने का निर्देश पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के जीएम को दिया। बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मैदागिन से आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर 4 छत्ता द्वार होते हुए मंदिर में भेजा जाएगा।

इसके बाद मंदिर परिसर के गेट ए से प्रवेश देकर गर्भगृह के पूर्वी प्रवेश द्वार पर जल चढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी। ढुढ़ीराज गली, बांस फाटक से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के गेट डी से प्रवेश देकर गर्भगृह के पश्चिमी द्वार पर जल चढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी।


सरस्वती फाटक की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों को गर्भगृह के दक्षिणी द्वार पर और वीआईपी के अलावा सुगम दर्शन के टिकट धारकों को गेट सी से प्रवेश कराकर गर्भगृह के उत्तरी द्वार पर दर्शन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी सभी सोमवार को झांकी दर्शन की व्यवस्था रहेगी।


मंदिर के आसपास वाली गलियों को सही करने के निर्देश नगर निगम को दिया। प्रकाश व्यवस्था के लिए पर्याप्त लाइटिंग करने को भी कहा। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नारदा घोटाला मामले में आरोपी टीएमसी नेताओं को नजरबंद करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया
Image
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी व उनकी मां पर करोड़ों की ठगी का आरोप
Image
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्रीपाद यशो नायक के दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप किया गया
Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद शैक्षणिक कैलेंडर जारी
Image
भरवारी नगर पालिका परिषद् के दो मुद्दों को लेके दो मुद्दों को लेके अल्पसंख्यक चेयरमैन तमजीद अहमद ने भरवारी ईओ से की मुलाकात
Image